scorecardresearch
 
Advertisement

जिंदगी के ट्रैक पर 103 साल की एथलीट का दम! देखें वीडियो

जिंदगी के ट्रैक पर 103 साल की एथलीट का दम! देखें वीडियो

महिला दिवस के मौके पर आज देशभर से कुछ चुनिंदा महिलाओँ को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया. ये महिलाएं किसी भी आम हिंदुस्तानी परिवार की महिलाएं हैं लेकिन इनके बुलंद हौसलों की कहानी बेजोड़ है. इन्हीं महिलाओं में 103 साल की सरदारनी मान कौर को एथलेटिक्स के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. देखें ये रिपोर्ट.

On Sunday, 103-year-old Mann Kaur was awarded 'Nari Shakti Puraskar' at an event in Rashtrapati Bhawan. Mann Kaur was awarded for her achievements in athletics on the occasion of International women's day by President Ram Nath Kovind. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement