प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधी आबादी को समर्पित करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये जानकारी ट्विट कर लोगों को दी. इस बार महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चुनिंदा महिलाओं को सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका देंगे. अबतक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी देश के मुखिया ने महिलाओं को ऐसा मौका और सम्मान दिया हो. जो महिलाएं प्रधानमंत्री के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकांउंट्स को संभालेंगी, वे ही महिला दिवस के दिन पूरा संचालन भी करेंगीं. साथ ही जानिए, नारी सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार की कोशिशें जो मिसाल बन गईं. देखिए ये रिपोर्ट.