scorecardresearch
 
Advertisement

रेगिस्तान से लेकर बर्फ के मैदान तक योग

रेगिस्तान से लेकर बर्फ के मैदान तक योग

योग है तो सेहत है, सेहत है तो समृद्धि है..इसलिए पूरा देश योगमय है..आज योग दिवस पर हर तरफ योग की धूम दिखी...लद्दाख में 18 हजार फीट की उंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया...उधर जैसलमेर के रेगिस्तान में बीएसफ के जवानों का भी योग प्रेम दिखा.. आईएनएस विराट पर नेवी के जवानों ने योग कर दिखाया कि तंदुरूस्ती की कद्र कैसे की जा सकती है..जिसे जहां मौका और वक्त मिला वो वहीं योग करता नजर आया.

Advertisement
Advertisement