21 जून अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में शुक्रवार को योग दिवस मनाया जाएगा. यह पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होने जा रहा है. इस खास मौके पर आजतक ने योग गुरु स्वामी रामदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत की. देखें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्पेशल रिपोर्ट में देखें हमारी खास पेशकश.
International Yoga Day is approaching and people around the world are all set to take out their yoga mats and do some yoga. International Yoga Day is celebrated on June 21. On this special occasion, Aajtak brings you an exclusive report on Yoga with Baba Ramdev. Watch video.