अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने अपनी यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा पर समुद्र तट से करीब 4,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिलसा में योगाभ्यास किया. इतनी ऊंचाई पर योग शिविर लगाकर यात्रियों ने एक तरह का कीर्तिमान बनाया है. यहां योग एवं हीलिंग गुरु कृष्णा मिश्रा ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों को योग करवा कर ना सिर्फ योग दिवस मनाया बल्कि यह भी बताया कि ऑक्सिजन की कमी वाले जगहों में योग कितना मददगार हो सकता है. हर योग दिवस को कुछ अलग तरीके से मनाने वाले कृष्णा मिश्रा एवं दुनिया भर में कृष्णा गुरुजी के नाम से जाने वाले आध्यात्मिक हीलर कृष्णा मिश्रा इंदौर से 19 जून को इस योजना के लिए रवाना हुए थे.