केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में 145 दिनों बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. 5 अगस्त को जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था तभी वहां इंटरनेट पर पाबंदी लगी थी. करीब डेढ़ लाख की आबादी वाले करगिल में इंटरनेट पर पाबंदी हटने का फैसला ऐसे समय में हुआ है जब अभी तीन दिन पहले कश्मीर घाटी से 7 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों को वहां से वापस बुलाया है. देखिए रिपोर्ट.
Mobile internet services have been restored in Kargil in the Union Territory of Ladakh after a long stretch of 145 days. Internet was snapped in Kargil on August 5 when the government revoked Article 370 that gave special status to Jammu and Kashmir. Watch video.