पठानकोट मामले में SP सलविंदर सिंह से NIA की पूछताछ अब भी जारी है. एक गुमनाम जगह पर ये पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में NIA के DG भी शामिल हो सकते हैं. कल रात भी SP से पूछताछ की गई थी.