हैदराबाद में हुए दो धमाकों से पूरा देश दहल उठा था. आज भी धमाके के निशान तबाही की गवाही दे रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर धमाकों के पीछे कौन है? किसने 16 परिवारों से छीन लिए चिराग? ब्लास्ट के तरीके से साफ जाहिर हो रहा है कि हो न हो, ये साजिश इंडियन मुजाहिदीन की है. देखिए आजतक की तहकीकात...