scorecardresearch
 
Advertisement

NX मीडिया केस: इंद्राणी मुखर्जी के बयान से कैसे फंस गए चिदंबरम?

NX मीडिया केस: इंद्राणी मुखर्जी के बयान से कैसे फंस गए चिदंबरम?

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन पर गिरफ्तारी और जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्राणी के बयान ने चिदंबरम के खिलाफ केस मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.

Former INX Media director Indrani Mukerjea has filed an application to become a witness in the money-laundering case involving the company. She will be connected to Patiala Court of Delhi today via video conferencing from Byculla jail of Mumbai for approval.

Advertisement
Advertisement