यूपीए सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सितारे गर्दिश में हैं. आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सीबीआई की टीम बुधवार को एक बार फिर से दिल्ली में पी चिदंबरम के आवास पर पहुंची है. आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई को चिदंबरम की तलाश है. देर रात भी सीबीआई और ईडी की टीम चिदंबरम के आवास पर पहुंची, लेकिन चिदंबरम घर पर मौजूद नहीं थे. वीडियो देखें.
The sword of arrest is hanging on Congress leader P Chidambaram in the INX Media scam case. The CBI team has once again reached residence of Chidambaram in Delhi. CBI is looking for Chidambaram in INX Media case. Late night also, the team of CBI and ED reached residence, but Chidambaram was not present at home. Watch the video.