scorecardresearch
 
Advertisement

सीबीआई के चक्रव्‍यूह में चिदंबरम, केस में आज पूरे दिन ऐसे चल सकता है घटनाक्रम!

सीबीआई के चक्रव्‍यूह में चिदंबरम, केस में आज पूरे दिन ऐसे चल सकता है घटनाक्रम!

सीबीआई और ईडी की निगाह से बचते रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए और प्रेस कांफ्रेस में खुद को निर्दोष बताया. यहां से वह अपने जोर बाग स्थित आवास पहुंचे. इस बीच, लुकआउट नोटिस जारी करने वाली सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची. दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम दीवार फांदकर अंदर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया. अब उन्हें गुरुवार दोपहर 2 बजे रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Senior Congress leader and former Finance Minister P Chidambaram, who was avoiding the eyes of the CBI and ED, appeared at the Congress headquarters on Wednesday and described himself innocent in the press conference. From here he reached his residence at Jorbagh. Meanwhile, the CBI and ED team that issued the lookout notice reached his house. Seeing the door closed, the CBI team went inside the wall and arrested them. After this, he was taken to CBI headquarters. Now he will be presented in Rose Avenue Court at 2 pm on Thursday. Watch the Video

Advertisement
Advertisement