scorecardresearch
 
Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम को नहीं मिली घर के खाने की इजाजत

तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम को नहीं मिली घर के खाने की इजाजत

आईएनएक्स मीडिया मामले में एक हफ्ते से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज भी दिल्ली हाईकोर्ट से किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई है. दरअसल पी चिदंबरम ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमें उन्होंने जमानत के अलावा न्यायिक हिरासत में भेजने के निचले अदालत के उस फैसले को भी चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनको बेवजह जेल भेजा गया है. उसकी जरूरत नहीं थी. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप बहुत लेट आए हैं आपने इस याचिका को लगाने में इतना वक्त क्यों लिया? हालांकि, तमाम दलीलों के बीच चिदंबरम के वकीलों ने न्यायिक हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका को वापस ले लिया. लेकिन उनकी रेगुलर बेल की याचिका पर कोर्ट 23 सिंतबर को सुनवाई करेगा. साथ ही चिदंबरम को घर का खाना मुहैया कराने की भी नहीं इजाजत मिली.  आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.

Advertisement
Advertisement