आईएनएक्स मीडिया घोटाले की लपटे आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को झुलसा रही हैं. उसे घपले की कहानी साल 2007 में शुरू होगी है. ये कहानी 326 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के अवैध निवेश की. इससे कैसे जुड़े हैं चिदंबरम के तार? साथ ही पीटर-इंद्राणी मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम की कंपनी में भूमिका का राज. जानने के लिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.