बीसीसीआई ने आईपीएल फिक्सिंग में शामिल सभी 6 खिलाड़ियों को दोषी पाया है. रवि सवानी ने जांच में पाया है कि जिन सभी खिलाड़ियों का नाम इस फिक्सिंग में आया है, वो सभी दोषी हैं और इन सब पर बैन की भी सिफारिश की गई है. श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण पर 5 साल के बैन की सिफारिश की गई है.