आईपीएल फिक्सिंग की कालिख हर रोज होते नए खुलासों के साथ और स्याह होती जा रही है. क्रिकेट के इस काले कारोबार में बॉलीवुड हस्तियों से लेकर खेल जगत के और भी दिग्गजों के हाथ काले दिख रहे है. मुंबई पुलिस ने दो मॉडल्स से पूछताछ की है और बड़ी खबर इसमें ये है कि एक और क्रिकेटर का नाम सामने आया है.