कानून के रक्षक पर लगा है, एक मासूम को पीटने का आरोप. मामला हावड़ा का है जहां के आईपीएस अफसर बासुदेव बाघ पर उनके घर में काम करने वाली आठ साल की बच्ची को पीटने का इलजाम लगा है. भारी दबाव के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.