ठगी और जालसाज़ी के शिकार लोग पुलिस के पास जाते हैं लेकिन जब जालसाज के फंदे में ख़ुद पुलिस ही फंस जाए तो क्या कहा जाए. अजमेर की ये कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे, जहां आईपीएस रैंक के अधिकारियों का सहारा लेकर एक ठग ने, लंबा हाथ मार दिया.