अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने के ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के निर्णय से इस केस में मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने किनारा कर लिया है. इकबाल अंसारी ने आज तक से बातचीत में कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं. हम मामले में पक्षकार हैं, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया और हमने मान लिया. पक्षकार बहुत ज्यादा हैं. कोई भी पक्षकार कहीं जा रहा है तो इसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है. हम फिर कोर्ट नहीं जा रहे हैं और दूसरा कोई कहां जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
Iqbal Ansari, the main litigant in the Ayodhya land dispute case, distanced himself from the decision of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) to file a petition seeking review of the Supreme Court verdict. Listen in to him here.