लोकसभा में बोलते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातों को दोहराया. ईरानी ने कहा कि भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है. यह जीता-जागता राष्ट्र है. इसकी हर नदियां हमारे लिए गंगा है और यहां का कंकड़-कंकड़ हमारे लिए शंकर है. मरने के बाद भी कोई हमें सुन सके तो भारत माता की जय की आवाज आएगी.