यूलिप को लेकर मार्केट के दो रेग्युलेटर सेबी और आईआरडीए के बीच जंग छिड़ गई है. आईआरडीए ने सेबी की रोक को खारिज करते हुए बीमा कंपनियों को पहले की तरह ही यूलिप पॉलिसी में कारोबार जारी रखने को कहा है. आईआरडीए का ये फैसला सेबी के उस फरमान के बाद आया है जिसमें बीमा कंपनियों को यूलिप की बिक्री बंद करने को कहा गया था.