जम्मू कश्मीर के पांपोर के थाना प्रभारी के सुरक्षा दस्ते में शामिल एक पुलिसकर्मी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबर है. ये पुलिसकर्मी एके-47 के साथ तड़के से लापता था. लेकिन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि लापता पुलिसकर्मी हिजबुल का हिस्सा बन चुका है. हालांकि पुलिस की तरफ से अब तक पुष्टि नहीं हुई है. फरार हुए पुलिसकर्मी की पहचान एसपीओ इरफान अहमद डार के रूप में हुई है. वो पांपोर के थाना प्रभारी के एस्कार्ट दस्ते का सदस्य था. इरफान अहमद डार के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.