झारखंड सरकार में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एक विवाद में फंस गए हैं. सीपी सिंह कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी पर कथित रूप से 'जय श्री राम' कहने के लिए दबाव बनाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि विवाद बढ़ने पर इरफान अंसारी ने कहा है कि सीपी सिंह ने उनपर जय श्री राम कहने के लिए दबाव नहीं बनाया था. देखें वीडियो.
A BJP minister in Jharkhand was seen on Thursday heckling a Muslim lawmaker from the Congress, asking him to shout Jai Shri Ram just outside the state assembly, in an incident that was caught on video, provoking condemnation.