फिल्मी दुनिया के फैंस के लिए आज का दिन बहुत दुखद खबर लेकर आया है. बॉलिवुड स्टार इरफान खान का 54 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. इरफान खान काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. इरफान खान का जन्म जयपुर में हुआ था. इरफान खान मकर संक्रांति के अवसर पर हमेशा जयपुर जाया करते थे. आज इरफान खान के निधन की खबर से जयपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. इस वीडियो में देखें कैसे इरफान को याद कर रहा राजस्थान.
In a shocking news, Irrfan Khan passed away at the age of 54. Irrfan Khan was admitted at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai. Irrfan Khan was born in Jaipur. In this video, find out how Rajasthan is grieving on the death of one of the best actors of the Bollywood industry.