scorecardresearch
 
Advertisement

मासूमों की मौत पर सहानुभूति की नौटंकी क्यों?

मासूमों की मौत पर सहानुभूति की नौटंकी क्यों?

बिहार में पिछले तीन हफ्तों से चमकी बुखार एक-एक कर मासूमों की जान ले रहा है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप है. चमकी बुखार से एक के बाद एक मासूम दम तोड़ रहे हैं. लेकिन नेता-अभिनेता अपने काम पर लग गए हैं. नेता-अभिनेता ने मासूमों की मौत का तमाशा बना दिया. लंबे-चौड़े काफिले के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं. जरा भी परवाह नहीं कि उनके ताम-झाम से मरीजों और उनके रिश्तेदारों को परेशानी होगी. इसी पर पेश है आजतक की स्पेशल रिपोर्ट.

With acute encephalitis syndrome(AES) claiming over 130 lives in Bihar, the deafenining silence of chief minister Nitish Kumar on the issue is deplorable. As per latest reports, AES death toll has mounted to 135 in Bihar. In addition to that, the visits of politician and actors are hampering the work of doctors and medical staff in the state. The question comes who will take the responsibility of the deaths and deteriorating health situation in Bihar that lies under the key responsibility area of Bihar government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement