बड़े जोर-शोर से छह दलों को मिलाकर बने जनता परिवार के नेताओं पर लोगों की नजर जा रही है तो सबके जेहन में एक ही सवाल आ रहा है. युवा देश की अगुवाई के लिए जुटे इस दल के बुजुर्ग नेता क्या युवाओं की कमान संभाल पाएंगे.