काले धन को लेकर पूरे हिंदुस्तान में खलबली देखने को मिल रही है. सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक काले धन पर सख्त संज्ञान ले रहा है. उधर स्विटजरलैंड में भी इसे लेकर खासी चर्चा है. ये चर्चा है स्विस बैंकों के लिए बन रहे नए कानून और गोपनीयता को लेकर समझौते की. देखिए ज्यूरिख से हमारी संवाददाता लवीना टंडन की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
Is swiss bank tell the secret of black money