आईएसआई ने देश को खोखला करने के लिए इसबार नोटों के सुरक्षा कवच में भी सेंध लगा दी है. यूपी एटीएस ने गोरखपुर इलाके से 1 लाख 70 हजार के ऐसे नकली नोट बरामद किए, जिनके ऑप्टिकल फाइबर थ्रेड यानी नोटों पर लगी नीली पट्टी की कॉपी कर ली गई है.