इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच का एक सिरा दिल्ली से भी जुड़ा है. जून 2004 के एनकाउंटर में मारे गये अमजद अली ने ठीक एक महीने पहले दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराया था. अमजद अली दिल्ली में सजल था तो पुणे में बंटी. सीबीआई अब ये जानने में जुटी है कि अमजद अली ने अपने आधा दर्जन नाम किसलिये रखे.