इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट दायर कर दी. इसमें इशरत को बेकसूर बताया गया है. चार्जशीट दायर होने के कुछ देर बाद ही इशरत के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इशरत बेकसूर थी. उसकी बहन ने कहा, 'हम पिछले 10 सालों से कहते आ रहे हैं कि इशरत बेकसूर थी. मेरी बहन का कत्ल किया गया है.' इशरत के परिवार ने कसूरवारों के लिए मौत की सजा की मांग की है.