यूपी के कानपुर के पास पुखरायां में पिछले साल 20 नवंबर को हुए ट्रेन हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) का हाथ था. यह राज मंगलवार को मोतिहारी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाशों में शामिल मोती पासवान ने खोला है. वह आदापुर का रहने वाला है.कानपुर के पास पुखरायां में उस हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई थी. घटना को अंजाम इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगा कर दिया गया था. उसने बताया कि आईएसआई के इशारे पर कानपुर के पास हुए कराए गए ट्रेन हादसे में मैं भी शामिल था. मेरे साथ कानपुर में कई अन्य लोग भी थे. इनमें दिल्ली में पकड़े गए बदमाश जुबैर व जियायुल शामिल थे. एसपी जितेन्द्र राणा के समक्ष उसने उन दोनों की तस्वीरों से पहचान की.