आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत पर दोतरफा हमले की फिराक में है. आईएस के बांग्लादेशी सरगना अबु इब्राहिम ने एक  इंटरव्यू में कहा है कि आईएस भारत पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की तरफ से दोतरफा हमले की साजिश रच रहा है.