ISIS आतंकियों ने 250 सीरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतारा है और इस बर्बरता का वीडियो भी जारी किया है. ISIS के लड़ाकों ने सीरिया के उत्तर में स्थित ताबका सैन्य हवाई अड्डे से भाग रहे कई सीरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए सीरियाई सैनिकों की तादाद करीब 250 बताई जा रही है.
ISIS militants shows execution of 250 Syrian soldiers