scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS मॉड्यूल केसः NIA ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में की छापेमारी

ISIS मॉड्यूल केसः NIA ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में की छापेमारी

ISIS मॉड्यूल के खुलासे के बाद नेशनल इनवेस्टिगेशन टीम (NIA) ने उत्तर प्रदेश के कई शहर जैसे रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ और अमरोहा में छापेमारी की है. एनआईए ने पहली बार पंजाब के लुधियाना में भी छापेमारी की है. NIA की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर यहां के एक मस्जिद में छापेमारी की. पंजाब पुलिस की माने तो, यहीं से एक मौलवी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि वह आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. इस सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

After the revelation of ISIS Module, National Investigation Team has raided many cities of Uttar Pradesh. NIA has raided Merut, Rampur, Hapur and Amroha. For the first time, NIA has raided Ludhiana area of Punjab. With the help of Punjab Police, NIA has raided a Mosque in Ludhiana. If Punjab Police is to believe a Maulvi has been arrested from Punjab. It has been told that he might be a part of ISIS Module. In the following case, 12 people have been arrested till now

Advertisement
Advertisement