आईएसआईएस ने कुछ वक्त पहले ही याजिदियो को धमकी दी थी कि या तो वो इस्लाम कबूल कर लें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाएं. इसी धमकी के बाद अब आईएसआईएस याजिदियों को ढूंढ-ढूं कर मौत के घाट उतार रहा है. इतना ही नहीं इराक के मोसूल शहर से उसने 35 साल की उम्र तक की करीब 300 महिलाओं और लड़कियों को भी अगवा कर लिया है. आईएसआईएस से बचने के लिए यजिदी समुदाय के लोग अब अपनी बस्ती छोड़ पहाड़ों की तरफ भाग रहे हैं.
ISIS on the radar of america