हिंदुस्तान में ISIS के आतंकियों ने ऐसी साजिश रची है, जो आपने ना तो कभी देखी होगी और ना ही सुनी होगी. ISIS के आतंकियों ने इंसानों पर भेड़ियों की तरह हमला करने की योजना बनाई थी. ऐसा हमला, जिसके बारे में ना तो कोई जान सकता है और ना ही कोई अंदाजा लगा सकता है. मगर, वो हमला ऐसा होता, कि इंसानियत भी कांप उठती.