लखनऊ में आईएसआईएस का आतंकी सैफुल्ला कैसे मारा गया. कैसे एटीएस ने पूरे एनकाउंटर को अंजाम दिया. करीब 11 घंटों तक लखनऊ का ठाकुरगंज दहशत में रहा. गोलियों की आवाज ने सारे माहौल को गुंजा. 11 घंटों में कब, क्या, कैसे हुआ आइए आपको दिखाते हैं. लखनऊ के ठाकुरगंज में घर में छिपे आतंकी को 11 घंटे बाद ढेर किया गया. इस पूरे ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया गया. बता रही हैं हमारी संवाददाता मौसमी सिंह