बीती शाम और रात चले मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस से सम्बद्ध आतंकी (सैफुल्ला) को आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने मार गिराया. उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. यूपी पुलिस के मुताबिक, एमपी पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कानपुर से दो संदिग्धों मोहम्मद फैसल खां (निवासी कानपुर) मोहम्मद इमरान उर्फ भाई जान (निवासी जाजमऊ) व इटावा से एक संदिग्ध रिशु (पुत्र बाबू खां) की गिरफ्तारी हुई.पुलिस के मुताबिक, कानपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से एक लैपटॉप और कुछ मोबाइल मिले हैं. लैपटॉप में आईएसआईएस से जुड़े वीडियो और साहित्य मिले हैं.