एक तरफ मुखिया अबु बकर अल बगदादी के मौत की खबर इसके आतंकवादियों को डरा रही है, तो दूसरी तरफ मैदान जंग में हर रोज मात मिल रही है. इराक के फालुजा शहर में आईएसआईएस के आतंकवादियों को दुश्मन खेमे की तरफ बारूद से भरा एक ट्रक भेजना भारी पड़ गया. दुश्मनों से पहले ये ट्रक खुद ही आईएसआईएस का ताबूत बन गया.