चंद्रयान-2 का चांद के दक्षिणी ध्रुव से उतरने से कुछ सेकंड पहले संपर्क टूट गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी इसरो मुख्यालय में मौजूद थे. शनिवार सुबह दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय पहुंचे. इसरो मुख्यालय से विदा लेते वक्त इसरो चीफ के. सिवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगकर रोने लगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो चीफ का हौसला बढ़ाया. देखिए वीडियो.
After Chandrayaan-2 lost connection moments before the soft landing on the moon, Prime Minister Narendra Modi went to ISRO head quarter and addressed the hard working scientists When PM Modi was leaving the ISRO head quarters, chief K Sivan broke down as he bid farewell to PM Modi. However, PM Modi immediately hugged and consoled him. Watch Video.