ISRO को चांद पर विक्रम लैंडर की स्थिति का पता चल गया है. ऑर्बिटर ने थर्मल इमेज कैमरा से विक्रम लैंडर की तस्वीर ली है. हालांकि, विक्रम लैंडर से अभी तक कोई कनेक्शन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि लैंडर विक्रम लैंडिंग की निर्धारित जगह से 500 मीटर दूर पड़ा है. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा ने विक्रम लैंडर की तस्वीर ली है. देखिए वीडियो.
Indian Space Research Organisation (ISRO) has found out the exact location of the Vikram lander which was out of communication from space agency ISRO 2.1 kilometers before its scheduled soft landing on south pole of the moon. However, communication with the lander has not yet been established.Chandrayaan-2 orbiter shoots a thermal image of the Vikram lander. Watch video.