scorecardresearch
 
Advertisement

अंतरिक्ष में इसरो की नई कामयाबी, संचार सैटेलाइट GSAT-30 सफलतापूर्वक लॉन्च

अंतरिक्ष में इसरो की नई कामयाबी, संचार सैटेलाइट GSAT-30 सफलतापूर्वक लॉन्च

ISRO ने अंतरिक्ष में एक और कामयाबी का झंडा गाड़ा है. शुक्रवार तड़के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने संचार उपग्रह जीसैट-30 का कामयाब परीक्षण किया.  भारतीय समय के मुताबिक तड़के 2 बजकर 35 मिनट पर जीसैट30 की लॉन्चिंग हुई.  दक्षिण अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट पर कौरो से इसे एरियन-5 रॉकेट के जरिए रवाना किया गया. जीसैट-30 संचार उपग्रह इनसैट-4ए की जगह लेगा. जीसैट-30 से संचार प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. जीसैट-30 उपग्रह का उपयोग डीटीएच, टेलीविजन अपलिंक और वीसैट सेवाओं में होगा.

Indian high power communication satellite GSAT 30, aimed at providing high quality television, telecommunications and broadcasting services, was successfully launched onboard Ariane 5 rocket from French Guiana in the early hours of Friday, the Indian Space Research Organisation (Isro) said here.Blasting off from the Ariane Launch Complex in Kourou, a French territory located in northeastern coast of South America, European space consortium Arianespace Ariane 5 vehicle injected GSAT-30 into the orbit in a flawless flight lasting about 38 minutes.

Advertisement
Advertisement