भारत ने अंतरिक्ष में एक लंबी छलांग लगायी है. इसरो ने श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी डी 5 का सफल प्रक्षेपण किया है. माना जा रहा है कि तकनीक और उसके विकास में यह भारत का एक अहम कदम होगा. जीएसएलवी डी 5 के लॉन्च से संचार सेवा को नई ताकत मिलेगी.