scorecardresearch
 
Advertisement

अब आसमान से दुश्मन की हरकत पर नजर

अब आसमान से दुश्मन की हरकत पर नजर

भारत ने इंटेलीजेंस उपग्रह एमिसैट का सफल प्रक्षेपण कर लिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा से 9.27 बजे भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिए एमिसैट को ऑरबिट में भेजा. अंतरिक्ष की दुनिया में भारत लगातार इतिहास रचता जा रहा है. एमिसैट का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया गया है. यह दुश्मन पर नजर रखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. एमिसैट को इसरो और डीआरडीओ ने मिलकर बनाया है. इसका खास मकसद पाकिस्तान की सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक या किसी तरह की मानवीय गतिविधि पर नजर रखना है.

The Indian Space Research Organisation(ISRO) has launched a satellite of its own and 28 nano satellites of its international customers, using the Polar Satellite Launch Vehicle, from Sriharikota on Monday. The launch of PSLV-C45 took place at 9.27 am from Satish Dhawan Space Centre. EMISAT and the 28 other satellites were successfully placed in the orbit, the space agency said.Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement