scorecardresearch
 
Advertisement

ISRO का लैंडर विक्रम से टूटा संपर्क, चांद से महज 2.1 KM ऊपर की घटना

ISRO का लैंडर विक्रम से टूटा संपर्क, चांद से महज 2.1 KM ऊपर की घटना

चंद्रयान-2 के आखिरी पलों में इसरो का संपर्क विक्रम लैंडर से टूट गया. वैज्ञानिकों के मुताब‍िक, चांद से 2.1 किमी दूर तक चंद्रयान-2 से संपर्क था, लेकिन उसी दौरान विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया. इस घटना से निश्चि‍त तौर पर देश के वैज्ञानिकों समेत हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचा है. लेकिन देश ने हौंसला नहीं खोया है. वहीं, इसरो के सेंटर में मौजूद पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की हौंसला अफजाई की.

The Indian Space Research Organization chief K Sivan has confirmed that contact with lander of Chandrayaan-2 has been lost. As per Isro chief, the lander Vikram was descending on to the lunar surface as planned and that until 2.1 kilo metres above the lunar surface, its performance was normal. But them, lander to ground station was lost. He said, Data is being analyses.

Advertisement
Advertisement