scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यपाल का कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है- आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल का कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है- आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनका आरोप है कि प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब ने स्टेज पर चढ़कर उन्हें बोलने से रोका, जब वो संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे. इसे लेकर आजतक ने आरिफ मोहम्मद खान से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का कर्तव्य संविधान की रक्षा करना होता है. अगर मैं किसी कानून से सहमत नहीं हूं तो मुझे इस्तीफा देकर अपने घर जाना चाहिए. लेकिन अगर मैं सहमत हूं तो मुझे उसे डिफेंड करना चाहिए. देखें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से Exclusive बातचीत.

Kerala Governor Arif Mohammed Khan alleged that eminent historian Irfan Habib tried to disrupt his inaugural address at the Indian History Congress and said this intolerance towards a different opinion was undemocratic. Meanwhile, Aajtak spoke to Khan regarding the issue. He said the governor must protect the constitution. If I am not satisfied with any law I should resign but if I am satisfied with it then I have to defend it. Watch video.

Advertisement
Advertisement