scorecardresearch
 
Advertisement

आयकर के शिकंजे में फंसे कलमनाथ के प्यादे!

आयकर के शिकंजे में फंसे कलमनाथ के प्यादे!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर का शिकंजा कसता जा रहा है. सीएम के करीबियों प्रवीण कक्कड़ और उसके साथियों पर 30 घंटे से छापेमारी जारी है.  कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर वाले घर पर अब भी आयकर अधिकारी मौजूद हैं. कल सुबह 3 बजे ही छापेमारी शुरू हुई थी. भोपाल में प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विनी शर्मा के घर भी रेड चल रही है. सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारी नोट गिनने वाले मशीन लेकर अश्विनी शर्मा के घर पहुंचे हैं. शर्मा की व्हाट्सएप चैट भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.

A war of words broke out between the Congress and the Bharatiya Janata Party(BJP) leaders after the Income Tax Department conducted raids at 52 locations, including in Delhi and Madhya Pradesh, against close aides of MP Chief Minister Kamal Nath and others. The raids were conducted in a secret manner on charges of tax evasion and hawala transactions. A team of nearly 200 officials from Income Tax department and state police raided the premises at around 3 am and recovered undisclosed cash worth crores. Watch this video to know the inside story of the raids.

Advertisement
Advertisement