scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के बाद इटली का हुआ बुरा हाल, एक दिन में 349 लोगों की हुई मौत

चीन के बाद इटली का हुआ बुरा हाल, एक दिन में 349 लोगों की हुई मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक साढ़े छह हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब एक लाख 70 हजार लोग इससे संक्रमित हैं लेकिन इस वक्त सबसे ज़्यादा बुरे दौर से इटली गुज़र रहा है, यहां कोरोना की वजह से सोमवार को 349 लोगों की मौत की खबर है. इससे पहले रविवार को 368 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2158 तक पहुंच गया है. देखें वीडियो.

More than 6000 people have lost their lives due to Coronavirus, whereas 1 Lakh 70 Thousand people are infected from this deadly virus. But, Italy is facing the worst due to this virus. In Italy, 349 people lost their lives in one day. Italy has recorded more than 1800 deaths due to Coronavirus.

Advertisement
Advertisement