देश की पवित्र नदी गंगा आज बदहाल है. देश के पीएम मोदी ने गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया है. केंद्र सरकार के इस मिशन से ITBP भी जुड़ गया है. ITBP के जवानों ने देवभूमि उत्तराखंड से इस महा अभियान की शुरुआत की है.
itbp associated to namami gange project of pm modi