अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आईटीबीपी के एक जवान ने देश की बेटियों को एक गाना समर्पित किया है. इस गीत को हेड कांस्टेबल अर्जुन खेरियाल ने गाया है. इस गीत के माध्यम से अर्जुन खेरियाल ने आईटीबीपी के जवानों और बेटियों की भावनाओं के उतार चढ़ाव को बहुत संजीदगी से प्रदर्शित किया है. देखें पूरा वीडियो
On the occasion of Womens Day 2020, an ITBP jawan has dedicated a beautiful song to the daughters. Head Constable Arjun Kheriyal's song Lado Lado Meri Lado has been released by the Force on International Womens Day 2020.