गुजरात विधानसभा में मोदी ने कहा कि गुजरात मॉडल ने अपना असर दिखाया, तभी इतनी बड़ी सफलता मिली. उन्होंने कहा कि गुजरात का भला करने के लिए कुछ नया ढूंढा जाना चाहिए. वे बोले, 'मेरे जाने के बाद भी गुजरात का विकास होना चाहिए.' मोदी ने प्रदेश के विकास का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि हर किसी ने इसमें अपना योगदान किया है.